Kamesh Thakur
रांची: सुखदेवनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रातू रोड दुर्गा मंदिर के समीप से दिनदहाड़े बैखोफ बाइक सवार अपराधियों ने बुधवार को एक व्यक्ति से डेढ़ लाख रूपये लूट कर फरार हो गये। इस मामले में रंजीत सिंह पंडरा ओपी क्षेत्र के इटकी निवासी ने बाइक सवार दो अपराधियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है।
पुलिस के अनुसार रंजीत सिंह एचडीएफसी बैंक से डेढ़ लाख रुपये निकाल कर घर जा रहे थे। इसी दौरान पल्सर बाइक पर सवार होकर आये दो अपराधियों ने झपट्टा मारकर पैसों से भरा बैग छीन लिया। इस मामले मे सुखदेव नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।