Eksandeshlive Desk
जमुआ : जमुआ प्रंखड़ के हिरोडोह थाना अंतर्गत समुआडीह में बुधवार की सुबह सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत और 2 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार हिरोडीह थाना क्षेत्र के किसगो के तीन लोग एक ही बाइक पर सवार होकर सब्जी की खरीदारी करने मंडरो जा रहा था। इसी दौरान समुआडीह में बाइक अनियंत्रित होकर बांस के पेड़ में जा टकराई। घटना में बाइक चाल की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है । घटना के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की प्रक्रिया में जुट गई। तीनो लोग की पहचान 40 वर्षीय बिहारी मल्होत्रा, 30 वर्षीय रंजीत मल्होत्रा और 13 वर्षीय भैरो मल्होत्रा के रूप में की गयी है।