Eksandeshlive Desk
पूर्वी सिंहभूम : पूर्वी सिंहभूम जिले के कोवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हड़ियान काली मंदिर के पास शनिवार रात हुई एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा रात करीब 8 बजे उस समय हुआ, जब तीनों युवक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर तुड़ी मेला देखकर अपने घर लौट रहे थे।प्रत्यक्षदर्शियों के के अनुसार, मोटरसाइकिल संख्या जेएच-05 बीजेड 0698 तेज रफ्तार में थी और अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे लोहे के नेम बोर्ड के खंभे से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चला रहे संजीत नायक, निवासी बाकुलचन्दा गांव (डुमरिया प्रखंड), की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं मोटरसाइकिल पर सवार उसके दो साथी गेलहुं और श्रीशांत गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतक के गांव में शोक की लहर
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत कोवाली थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर भेजा गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की ओर से बताया गया कि तीनों युवक शनिवार शाम तुड़ी मेला देखने गए थे और लौटते समय यह हादसा हो गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है और मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। प्राथमिक जांच में तेज रफ्तार और वाहन से संतुलन बिगड़ना हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए दुर्घटना के कारणों की गहन जांच कर रही है। हादसे के बाद मृतक के गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ट्रेलर ने टेंपो सवार यात्री को कुचला, मौत
रामगढ़ : रांची-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर चुटूपालू घाटी में रविवार को एक ट्रेलर ने टेंपो सवार यात्री को कुचल दिया। इस घटना में उसकी मौत मौके पर ही हो गई। जानकारी के अनुसार रांची की ओर से आ रहे ट्रेलर संख्या (सीजी 13एजेड 2845) ने घाटी में एक टेंपो संख्या (जेएच 01सीआर 0791 )को अपनी चपेट में ले लिया। टेंपो को पीछे से टक्कर मारते ही एक यात्री सड़क पर जा गिरा। इसी बीच पीछे आ रहे ट्रेलर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई। हालांकि, टेंपो में सवार अन्य यात्री बाल-बाल बच गए। इधर, घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने एनएचएआई एम्बुलेंस में शव को सदर अस्पताल पहुंचाया। मृतक की पहचान हरचंदा ओरमांझी निवासी जसीम अंसारी के रूप में की गई है।
