Eksandeshlive Desk
लातेहार: जिले के सदर थाना क्षेत्र के कोने गांव में शनिवार को एक अनियंत्रित बोलेरो वाहन ग्रामीण के घर में घुस गया। वाहन की चपेट में आने से राजदेव लोहरा की मौत घटनास्थल पर ही हो गया है। वहीं 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है। घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने लातेहार नवरंग चौक के पास सड़क जाम कर दिया। शनिवार की अहले सुबह बीड़ी पत्ता व्यवसाय से जुड़ा हुआ एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर सदर थाना क्षेत्र के कोने गांव निवासी राजदेव लोहार के मिट्टी के घर में जाकर घुसा गया। हादसा इतना भीषण था कि मिट्टी के घर की दीवार पूरी तरह ढह गया इस हादसे में घर में सो रहे राजदेव लोहरा की मौत हो गई जबकि आरती कुमारी , शकुंती देवी समेत 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हुये है।
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मुखिया जुलेश्वर लोहरा तुरंत मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को इलाज के लिये लातेहार सदर अस्पताल में पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिये रिम्स रेफर कर दिया है। घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थाना की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन का नंबर छत्तीसगढ़ राज्य का है दुर्घटना के बाद वाहन भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है
*घटना के विरोध में किया सड़क जाम*
इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने लातेहार नवरंग चौक के पास में सड़क जाम कर दिया सड़क जाम कर रहे लोगों का कहना है , कि मृतक के परिजनों को तत्काल मुआवजे के तौर पर 10 लाख रुपए दिया जाये एवं सभी घायलों के इलाज के लिये पूरा खर्च वाहन मालिक को देना होगा साथ ही घायलों को भी उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे है।
इस दुर्धटना के संबंध में मुखिया जुलेश्वर लोहरा ने कहा कि घर में सो रहे परिवार को अनियंत्रित वाहन ने कुचल दिया है।मृतक के परिजनों और घटना में घायलों को तत्काल मुआवजा मिलना चाहिये ग्रामीणों के द्वारा सड़क जाम किये जाने के कारण लातेहार सरयू-गारू-महुआडांड़ मार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप्प हो गया। जाम की सूचना मिलने के बाद लातेहार पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देश पर पुलिस टीम जाम स्थल पर पहुंच कर लोगों को समझाने का प्रयास किया वहीं पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत मिलने वाली सभी सुविधायें मुहैया करवाया जायेगा।