Ranchi: राजधानी रांची में बन रहे बहुप्रतिक्षीत कांटाटोली व सिरमटोली फ्लाई ओवर के निर्माण कार्यों की मुख्यमंत्री ने बीते मंगलवार समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन कांटाटोली और सिरमटोली फ्लाई ओवर के चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों और ठेकेदारों को काम तय समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दोनों फ्लाई ओवर के जंक्शन पर यातायात को ध्यान में रखते हुए फ्लाई ओवर का काम तय अवधि में पूरा कराने को कहा है.
अभियंताओं से मुख्यमंत्री ने तकनीकी पहलुओं की ली जानकारी
मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों के साथ-साथ जुडको व पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं से बात की. सीएम ने इस दौरान अभियंताओं से युटिलिटी शिफ्टिंग के तकनीकी पहलुओं की जानकारी ली. बहुप्रतिक्षीत कांटाटोली व सिरमटोली फ्लाई ओवर के निर्माण काम को लेकर इस समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने साफ-साफ कहा कि काम पूरा करने में अगर कोई भी तकनीकी अड़चन आ रही है तो उसका जल्द ही समाधान निकाला जाए.
इतने में बन रहा है दोनों फ्लाई ओवर
बता दें कि राजधानी में बन रहे दोनों ही फ्लाई ओवर का बजट करोड़ों में है. सिरमटोली से मेकान गोल चक्कर तक 2.34 किमी का फ्लाई ओवर कुल 337.50 करोड़ रूपए में साल 2024 तक बनकर तैयार होगा. जबकि सिरमटोली फ्लाई ओवर 224 करोड़ की लागत से बनाए जाने की योजना है. जानकारी के मुताबिक दोनों ही फ्लाई ओवर का काम साल 2024 यानी अगले साल तक पूरा किए जाने को लेकर अभियंता दिन-रात काम में जूटे हैं.
रिपोर्ट : आकाश आनंद, रांची