अंजुमन प्लाजा में एके टूर एंड ट्रेवल्स का आगाज़

360°

हज उमराह अब और आसान, एके टूर एंड ट्रेवल्स में बोले अनवर खान

Eksandeshlive Desk

रांची : राजधानी रांची में सामाजिक क्षेत्र में एक अलग पहचान रखने वाले अल्पसंख्यक सामाजिक संगठन के निदेशक अनवर खान अब एके टूर एंड ट्रेवल्स लेकर आए हैं। एके टूर एंड ट्रेवल्स का आगाज़ उलेमा ए कराम के दुआओं के साथ हुआ। इस ट्रेवल्स के डायरेक्टर शहर क़ाज़ी मौलाना कारी अंसारुल्लाह है। द्वारा प्रबंधित अनवर खान, एम एस फरहान, मो नसीम हैं। उद्घाटन पर लोगों को हज और उमरा जाने के लिए किफायती दर पर बुकिंग की जानकारी दी गई। कहा गया कि यहां से किफायती दर पर बुकिंग होगी। हज और उमराह के लिए पासपोर्ट भी बनवाया जाएगा।

जानकारी देते हुए एके टूर ट्रेवल्स के संचालक अनवर खान, एम एस फरहान ने बताया की मै इसी रांची का ही रहने वाला हु। मैं पिछले कई वर्षों से सामाजिक कार्य कर रहा हूं। अनवर खान ने कहा कि एके टूर एंड ट्रेवल्स से उमरा जा रहे लोगों को फायदा पहुंचना है। जिससे उमरा पर जा रहे लोगों को सही जानकारी मिल सके। उन्होंने बताया कि बहुत बार एजेंट को सही जानकारी नहीं होने से हज उमराह में जाने वाले लोगों को काफी तकलीफ होती है। एम एस फरहान ने कहा कि 26 जनवरी तक मेरे यहां ऑफर है। उद्घाटन के अवसर पर शहर क़ाज़ी मौलाना अब्दुस समी, शहर क़ाज़ी मुफ्ती शोएब, शहर क़ाज़ी मौलाना अबुल कलाम, शहर क़ाज़ी कारी जान मोहम्मद, मौलाना असगर मिस्बाही, बच्चा बाबू, अनवर खान, एम एस फरहान, मो नसीम, जुबैर। एजाज अहमद, सज्जाद, आसिफ इकबाल, शरिक, बेलाल, फरहान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Spread the love