रांची: बृहस्पतिवार को अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) के सदस्यों ने परीक्षा परिणाम मैं हुए अंको की गड़बड़ी एवं बायोटेक्नोलॉजी के छात्र छात्राओं की समस्या को लेकर मारवाड़ी महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ मनोज कुमार का घेराव किया। इस घेराव का नेतृत्व राची विश्वविद्यालय अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला एवं मारवाड़ी महाविद्यालय अध्यक्ष विशाल यादव ने संयुक्त रूप से किया । लगभग लगभग 2.30 घंटे चले इस घेराव में अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की छात्र आजसू एवं छात्र-छात्राओं में परीक्षा परिणाम मे हुऐ अंको की गड़बड़ी को लेकर काफी गुस्से में थे। मौके पर मौजूद रांची विश्वविद्यालय के अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला ने कहा के बीएससी आईटी के छात्र-छात्राओं को 50 अंक की परीक्षा मे कैसे 73,72, 67, 68 अंक मिले मारवाड़ी महाविद्यालय प्रशासन इसपर अपना स्पष्टीकरण दे एवं दोषी पदाधिकारी पर कार्रवाई करें। मारवाड़ी महाविद्यालय के अध्यक्ष विशाल कुमार यादव ने कहा के इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई मारवाड़ी महाविद्यालय के प्रचार्य इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस पर कार्रवाई करें अन्यथा छात्र आजसू महाविद्यालय में तालाबंदी करेगी। मारवाड़ी महिला महाविद्यालय के अध्यक्ष रूफी प्रवीण ने कहा बायोटेक्नोलॉजी के लगभग 75% से ऊपर छात्र-छात्राओं को एक ही विषय में 29, 29 अंक देकर से फेल कर दिया गया है जो कॉपी जॉचने में मैं हुई गड़बड़ी की ओर इशारा करती है। महाविद्यालय प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस पर उचित कार्रवाई करे अन्यथा छात्र आजसू महाविद्यालय में धरना प्रदर्शन आंदोलन करेगी। लगभग ढ़ाई घंटे के घेराव के बाद मारवाड़ी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार मौके पर पहुंचे एवं छात्र-छात्राओं को वार्ता के लिए बुलाया सभी समस्याओं को सुनने के बाद मारवाड़ी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कहा के सभी मामलों का निराकरण जल्द ही कर दिया जाएगा छात्र आजसू की सभी मांगों पर गंभीरता से विचार करते हुए दोषी पदाधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। इधर छात्र आजसू के सदस्य हैं प्रचार्य से कहा 15 दिनों के अंदर अगर सभी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो अखिल झारखंड छात्र संघ ( आजसू) के सदस्य महाविद्यालय में ताला बंदी करेंगें।