Eksandeshlive Desk
सिमड़ेगा:-सिमडेगा जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र में विगत कुछ दिनों से अज्ञात चोरों के द्वारा बैटरी चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था। घटनाओं का उद्भेदन एवं अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु एक पुलिस टीम का गठन कर अज्ञात चोरों के विरूद्ध अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के कम में उक्त घटनाओं में शामिल अन्तर जिला बैटरी चोर गिरोह के 02 सदस्यों को आज दिनांक-22.08. 2024 को जलडेगा थाना कांड सं0-42/24, दिनांक-23.07.2024 धारा-303 बी०एन०एस० में गिरफ्तार किया गया है।
इस संबंध में पवन कुमार एसडीडीपीओ सिमडेगा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए कहां सभी अभियुक्त गुमला जिला के रहने वाले है। पुछताछ के कम में अभियुक्तों ने सिमडेगा जिला में घटित उक्त कांडो में अपना संलिप्तता स्वीकार किया है। जिसमे किन्दीरकेला, थाना- बसिया निवासी ललताभ खान उर्फ शखर खान पिता इकबाल खान, व ओसामा खान उर्फ लादेन, पिता- अलीम खान, शामिल थे इन लोगो के पास से
05 चोरी किया गया बैटरी। बरामद किया गया
इस छापामारी टीम में
पु०अ०नि० जितेन्द्र कुमार, थाना प्रभारी, जलडेगा। शशि शंकर सिंह, थाना प्रभारी, कोलेबिरा ।
सुनील रवि, थाना प्रभारी, बसिया।. स०अ०नि० किशोर महतो एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।