Kamesh Thakur
रांची: सिकिदिरी थाना की पुलिस ने अन्दर जिला बैट्री चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में मुनव्वर आलम, मो० जमाल,मो० हुसैन अंसारी,रितेश कुमार और फिरोज मलिक शामिल है। उनके पास से पुलिस ने चोरी के बैट्री, दो वाहन सहित कई सामान बरामद किया।
2 सितम्बर की रात्रि को सिकिदिरी थाना क्षेत्र के टाटी गाँव स्थित बीएसएनएल टावर के सोलर बैट्री सहित कई जगहों पर अज्ञात चोरो द्वारा चोरी की घटना का अंजाम दिय गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीण एसपी के निर्देश पर सिल्ली डीएसपी के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुये गुप्त सूचना के आधार पर मुनव्वर आलम ,मो० जमाल,मो० हुसैन अंसारीऔर रितेश कुमार सभी रामगढ़ जिला के रहने वाले को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सभी गिरफ्तार अपराधियों ने चोरी करने की बात स्वीकार की।
मो० जमाल अपने सहयोगी साथियो के साथ मिलकर चोरी की घटना के पूर्व रेकी किया करता था। फिर योजना बनाकर सामुहिक रूप से अलग अलग टीम बनाकर बैट्री चोरी करता था। जमाल चोरी की बैट्री को अगले ही दिन खपाने के लिए हजारीबाग के कबाड़ी दुकान संचालक फिरोज मलिक को बेच देता था। साथ ही बेचे हुए चोरी की बैट्री से मिले पैसे को वापस रामगढ़ आकर अपने गिरोह के सहयोगी साथी को बांट देता था। यह गिरोह संगठित होकर निजी वाहन जैसे अरटिगा का प्रयोग करते थे ताकि आम लोगो को भनक न लगे।
इस गिरोह के सदस्य पूर्व मे रामगढ़ जिला के रामगढ़ थाना, राजरप्पा थाना, पतरातु थाना एंव हजारीबाग जिला के कटकमसांडी थाना से चोरी, डकैती जैसे ०१कांडो में जेल जा चुके है।