Eksandeshlive Desk
गिरिडीह: पुलिस अधीक्षक गिरिडीह को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि जमुआ थाना अन्तर्गत एक अंतरराज्यीय गिरोह अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है। प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक गिरिडीह द्वारा राजेन्द्र प्रसाद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, खोरीमहुआ के नेतृत्व में छापामारी दल गठित किया गया। छापामारी दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए जमुआ रेलवे स्टेशन के पास छापामारी अभियान संचालित किया गया।
इस दौरान मोटरसाईकल के साथ बैठे आठ व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे, सशस्त्र बलों द्वारा खदेड़ कर 05 व्यक्तियों को पकड़ा गया तथा शेष 03 व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। उक्त 05 व्यक्तियों द्वारा अपना नाम अमरदीप सौनी, सुधीर पोद्वार, संजय सोनी, रोहित कुमार सोनी ,सुनील भाष्कर बताया गया तथा भागने वाले 03 व्यक्तियों का नाम-पता पुछने पर उनका नाम मो० इसराफिल उर्फ गुड्डु, राजेश पासवान,राजेश बासफोर।
उक्त व्यक्तियों से सख्ती के साथ पुछ-ताछ करने पर बताया गया कि ये सभी जमुआ चौक स्थित KD ज्वेलर्स में डकैती करने के उदेश्य से जमुआ रेलवे स्टेशन के पास जुटे थे। वहाँ से ये लोग KD ज्वेलर्स के पास गये, लेकिन वहाँ चौक पर पुलिस की गश्ती पार्टी को तैनात देखकर वापस स्टेशन आ गये। पकड़ाये व्यक्तियों के तलाशी के क्रम में 01 देशी कट्टा, 03 जिन्दा कारतुस, 05 मोबाईल, 01 सब्बल, 01 गैस कटर एवं 02 मोटरसाईकिल बरामद हुआ, तत्पश्चात् बरामद सामानों को जप्त कर पाँचों व्यक्तियों को विधिवत गिरफ्तार कर थाना लाया गया, शेष फिरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सघन छापामारी की जा रही है।