अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो मास्टर इंस्ट्रक्टर कोर्स का शुभारंभ

Sports States

Eksandeshlive desk
रांची : वर्ल्ड ताइक्वांडो हेडक्वार्टर, कुकीवन एवं भारतीय ताइक्वांडो महासंघ (धनबाद)के तत्वावधान में 112वीं अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो मास्टर इंस्ट्रक्टर कोर्स और 62वीं डान पुम एग्जामिनर कोर्स का उद्घाटन सम्पन्न हुआ। इसका आयोजन रांची खेल गांव स्थित हरिवंश ताना भगत स्टेडियम में 21 से 26 अगस्त तक में हो रहा है। उपरोक्त कार्यक्रम ताइक्वांडो फेडरेशन आॅफ इंडिया और वर्ल्ड ताइक्वांडो मास्टर्स एसोसिएशन के द्वारा आयोजित की जा रही है।
यह भारतीय ताइक्वांडो के इतिहास में यह पहली बार आयोजित होने जा रही है। तकनीकी मामले में कुकीवन ही आॅथारिटी है। सभी तकनीकी मामले में अंतिम निर्णय और तकनीकी सुधार और रिसर्च का अधिकार कुकीवन को है। इसका उद्घाटन आज सरोजनी लकड़ा (क स्र २), ने दीप प्रज्वलित कर किया एवं प्रभात शर्मा ने सब लोगों का स्वागत किया।
सेमिनार में कुकीवन के निदेशक ग्रैंड मास्टर श्री जै वोन कांग , ग्रैंड मास्टर श्री की हांग किम , ग्रैंड मास्टर श्री बो सियोन ह्वांग डिप्युटी जेनरल मैनेजर , प्रोफेसर जै युन अन और जुंग गु चोई इनके द्वारा सेमिनार में कोर्स करवाया जा रहा ह आज के कार्यकम का मंच संचालन संजय शर्मा एवं सरोज जी ने किया धन्यवाद मिथलेश कुमार सिंह ने दिया इस सेमिनार को करवाने में भारतीय तायक्वोंडो महासंघ(धनबाद) के महासचिव श्री प्रभात शर्मा की सबसे अहम भूमिका है।
इस सेमिनार में देश और विदेशों से करीब 200 प्रशिक्षक भाग लेंगे। सेमिनार को सफल बनाने हेतु सीसीएल सहयोग कर रही है। इस अवसर पर टी टी .एफ .आई प्रेसिडेंट फिरोज अहमद मास्टर परवेज खान,गोपाल कुमार, समीर शर्मा मनमोहन भांजा उपस्थित थे।