eksandeshlive desk
ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव ने लाभुकों को जल्द से जल्द आवास पूर्ण करने हेतु किया प्रेरित
मेदिनीनगर (पलामू): प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत लंबित आवास को पूर्ण कराने हेतु विभाग के निदेशानुसार “चलों करें आवास पूरा” अभियान सभी प्रखंड/पंचायतों में 15 सितम्बर से 10 अक्टूबर 2023 तक चलाया जा रहा है। अभियान का अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण हेतु विभाग स्तर से ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव श्रीमती शैल प्रभा कुजूर एवं राज्य स्तरीय टीम में शामिल विजय कुमार सहायक, शिव शंकर प्रसाद, सहायक प्रशाखा पदाधिकारी पलामू दौरे पर है।
राज्य स्तरीय टीम ने बुधवार को पाटन प्रखंड अंतर्गत हिसरा बरवाडीह एवं सेमरी पंचायत का क्षेत्र का भ्रमण किया। इस क्रम में राज्य स्तरीय टीम ने पंचायत भवन में लाभुकों के साथ सीधा संवाद कर आवास पूर्ण करने में आ रही समस्याओं से अवगत हुए। ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव शैलप्रभा कुजूर ने सबंधित पदाधिकारियों को लाभुकों की समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया। साथ ही लाभुकों को जल्द से जल्द आवास पूर्ण करने हेतु प्रेरित किया गया। राज्य स्तरीय टीम भ्रमण के क्रम में जिला समन्वयक मुफ्ती अनवर एवं प्रशिक्षण समन्वयक अभय कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी पाटन, प्रखंड समन्वयक शिवम जयसवाल, पंचायत सचिव, पंचायत स्वयं सेवक आदि उपस्थित थे।