NUTAN
लोहरदगा: आत्मविश्वास, लगन और कठिन परिश्रम से हर जंग जीती जा सकती है। आप में बहुत प्रतिभा है जिसे निखारने में विभाग हमेशा आपके साथ रहेगा। उक्त बातें आज रा. उत्क्रमित उच्च विद्यालय जिंगी के कराटे खिलाड़ियों से अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी लोहरदगा अभिषेक झा ने अपने कार्यकाल कक्ष में मुलाकात करते हुए कहीं। आज हाई स्कूल जिंगी के कराटे खिलाड़ियों का समूह प्र. प्रधानाध्यापक अलीरजा अंसारी के नेतृत्व में अनुमंडल पदाधिकारी से मिला और आशीर्वाद लिया। ये खिलाड़ी दसवीं ईमा कप सिकोकाई कराटे चैंपियनशिप 2024 में भाग लेने के लिए दिनांक 20 एवं 21 अप्रैल को रांची जाएंगे। सिकोकाई कराटे इंटरनेशनल झारखंड एंड ईमा के सौजन्य ले बिशॉप स्कूल ओल्ड एचबी रोड रांची में आयोजित इस प्रतियोगिता में जिंगी संकुल से कुल चार खिलाड़ी रौशनी उरांव, अदनान अंसारी एवं अब्दुल्ला अंसारी तथा मोहन टाना भगत (म. वि. तान) भाग लेंगे। मौके पर श्री झा ने विद्यालय के प्र. प्रधानाध्यापक अलीरजा अंसारी की कड़ी मेहनत और जुझारूपन की भूरि-भूरि प्रशंसा की और विद्यालय का चयन पीएमश्री योजना में होने पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप चैंपियनशिप में उम्दा प्रदर्शन करें साथ ही 'खेलो झारखंड' के तहत आयोजित खेलों में भी अच्छा खेलकर विद्यालय और जिला का नाम रौशन करें। मौके पर कोच देवंती कुमारी, विनय कुमार भी मौजूद थे।