शिकारीपाड़ा प्रतिनिधि
शिकारीपाड़ा: बरमसिया पंचायत सचिव छाया नमिता हेम्ब्रम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिकारीपाड़ा में कार्यरत अनुसेवक बरियार बेसरा जो पूर्व में बरमसिया पंचायत के मुखिया थे, पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, दुपट्टा खींचने तथा चोटी पकड़कर खींचने का आरोप लगाया है। मामले में छाया नमिता हेम्ब्रम ने शिकारीपाड़ा थाना में आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
गुरुवार को पंचायत सचिव छाया नमिता हेम्ब्रम ने प्रखंड के सभी कर्मियों के साथ शिकारीपाड़ा थाना पहुंचकर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देकर बताया कि बुधवार को वन रक्षा समिति के गठन के लिए ग्राम सभा का आयोजन किया गया था जिसमें पंचायत की मुखिया एवं वार्ड सदस्य भी मौजूद थे। ग्राम सभा की कार्रवाई चल रही थी कि इसी बीच बरियार बेसरा वहां पहुंचे और ग्राम सभा की कार्यवाही की रिपोर्ट छीनकर फाड़ दिया एवं मेरा दुपट्टा खींच लिया। इतना ही नहीं बरियार बेसरा मेरी चोटी पकड़कर खींचने लगा, जिसके कारण ग्राम सभा भंग हो गई। मैंने किसी तरह से अपने को छुड़ाया और वापस लौट गई। पूर्व में भी एक बार बरियार बेसरा मेरे साथ बदसलूकी कर चुके हैं जिसकी शिकायत मैंने तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी से मौखिक रूप से की थी। पंचायत सचिव छाया नमिता हेम्ब्रम ने बरियार बेसरा पर आरोप लगाया है कि उसके द्वारा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई गई एवं मेरे साथ अभद्रता की गई। उन्होंने थाना प्रभारी से अनुरोध किया है कि बरियार बेसरा के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए। इस पूरे प्रकरण में शिकारीपाड़ा प्रखंड के पंचायत सचिव एवं कर्मी एकजुट दिखे।