लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमले के विरोध में प्रदर्शन

360° Ek Sandesh Live States

Sunil Verma
रांची: लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर सीधे हमले के विरोध में इंडिया गठबंधन के दलों द्वारा संयुक्त रूप से जिला स्कूल, शहीद स्थल से राजभवन तक विरोध मार्च सोमवार को निकला गया। जिसमे कांग्रेस, झामुमो, सी पी आई, राजद, सीपीआईएम, आप, सहित अन्य विपक्षी राजनैतिक दलों के सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण शामिल हुए। रांची जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ राकेश किरण महतो कांग्रेस कि ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए कहा कि केंद्र सरकार अपने खिसकते जनाधार से पूर्ण रूप से बोखला गई है ओर इस बौखलाहट में मनमाना कार्य कर रही है। देश में आपातकाल वाली स्थिति बन चुकी है। भाजपा सरकार लोकतंत्र के चौथे सतभ पर हमला करना प्रारम्भ कर दी है । आज के इस विरोध प्रदर्शन में संजय पासवान, चंद्र रश्मि, गुलजार अहमद, लालचंद सोनी, किशोर नायक,जगदीश महतो, शिव टहल नायक, चन्दन बैठा, मो. हुसैन, जमील मल्लिक, मंगा उरांव, बलराम साहू, भोला महतो, मुकेश कुमार, साबिर लोहरा सैकड़ो कार्यकर्त्ता शामिल हुए।