sunil verma
रांची: कांग्रेस मुख्यालय में रविवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस द्वारा आयोजित मिलन समारोह कार्यक्रम में आ अब लौट चलेंके तहत सेवानिवृत्ति अधिकारी डॉ संजय सिंह एवं कारगिल युद्ध के योद्धा सूबेदार हृदय आनंद यादव कांग्रेस की विचारधारा में आस्था व्यक्त करते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि जिन्होने प्रशासनिक सेवा में अपना 30 साल तक प्रदेश के लोगों की सेवा की और विभिन्न पदों को शोभित करते हुए अपना पूरा समर्पण प्रशासनिक सेवा में दिया हमें बहुत खुशी है कि आज पार्टी की विचारधाराओं से प्रेरित होते हुए पूरे समर्पण के साथ लोक सेवा का एक नया आयाम और जैसा कि अभी हमारे साथी संजय ने कहा कि अपनी दूसरी पारी जीवन की दूसरी पारी कि 60 के दशक से और आज जो बदलाव पूरे देश में जिस प्रकार का वह देख रहे हैं और आगे का भविष्य देखते हैं तो इन सभी चीजों के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए एक देश का सच्चा नागरिक के नाते और झारखंड की मिट्टी का एक सपोर्ट होने के नाते अपने जिम्मेदारी का वहन कांग्रेस पार्टी संगठन और उनके कार्यक्रमों से जुड़कर काम करेंगे हैं हम सब पार्टी की ओर से उनका स्वागत करते हैं और निश्चित रूप से ऐसे कर्मठ और बुद्धिजीवियों के पार्टी के साथ जोड़ने से पार्टी के विचारधारा को और मजबूती मिलेगी इसका मुझे पूरा विश्वास है उनके यहां स्वागत करते हैं साथ ही साथ कारगिल युद्ध के योद्धा सूबेदार ह्रदयानंद यादव, जिन्होंने कारगिल युद्ध में एक योद्धा की भूमिका के साथ-साथअपना पूरा जीवन देश की सुरक्षा के लिए यहां दिया और अभी मैं प्रभावित हुआ उनकी बात सुनकर कि अपने जीवन की दूसरी पारी संविधान की रक्षा और देश में लोकतंत्र के बचाव के लिए एक कांग्रेस के विचारधारा के साथ जोड़कर जो उन्होंने अपना संकल्प याद दोहराया है, हम उनका पूरा सम्मान के साथ स्वागत करते हैं और निश्चित रूप से देश का व्यापारी जब पार्टी की विचारधारा के साथ जुड़कर जिसकी जिसका जन्म ही भारत की स्वतंत्रता से लेकर और आज स्वतंत्रता की रक्षा करने का जो कार्य कांग्रेस पार्टी कर रही है उसे मुझे पूरा विश्वास है कि उनका पूरा योगदान मिलेगा और पार्टी गर्भ महसूस करती कि इन दोनों समाजिक योद्धा और हमारे देश के प्रहरी योद्धा दोनों को आज हम यहां पर स्वागत करते हैं और उनके कुशल और सफल राजनीतिक सफर के लिए शुभकामनाएं देते हैं।प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी जी के भारत जोड़ों यात्रा कांग्रेस के प्रति लोगों की आस्था बढ़ी है कांग्रेस का हमेशा से संकल्प रहा है सबका साथ, सबका विश्वास जिसे आत्मसात् कर ऐसे बुद्धिजीवी और कारगिल युद्ध में लड़े ऐसे योद्धा अगर हमारे पार्टी से जुड़ रहे हैं इसका साफ संकेत है कि लोग कांग्रेस के द्वारा बनाई गई लोकतांत्रिक व्यवस्था पर और संविधान पर लोगों का आस्था है और इस जॉइनिंग कार्यक्रम में कार्यकारी अध्यक्ष शहजाद अनवर, राकेश सिन्हा, अमूल्य नीरज खलको, सतीश पाल मुंजनी, आभा सिन्हा, कृषि विपणन अध्यक्ष रविंद्र सिंह, हिंदू न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक उपस्थित थे।