अपराध गोष्ठी सह सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: सोमवार को ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर रांची के द्वारा वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सभा कक्ष में अपराध गोष्ठी सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अपराध गोष्टी में ग्रामीण क्षेत्र के सभी डीएसपी,थाना प्रभारी,ओपी प्रभारी उपस्थित हुए ।
12 और 13जून कि रात्रि में चलाए गए एस ड्राइव के दौरान ग्रामीण थाना क्षेत्र से विभिन्न कांडों में फिरार 121 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था, इसमें शामिल पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशस्ति- पत्र प्रदान किया गया। तत्पश्चात विगत माह में दिए गए निदेर्शों की समीक्षा बारी- बारी सभी थाना प्रभारी से की गई। आगामी माह के लिए अनुपालन हेतु कई निर्देश दिए गए। अपराध नियंत्रण अजमानतीय वारंट का स-समय निष्पादन करते हुए न्यायालय को सूचित करना, छिनतई, रेप, पोक्सो, हत्या, चोरी, लुट, संपत्तिमूलक कांडों के उद्भेदन, जुआ, शराब के अड्डेबाजी पर छापामारी करने का निर्देश दिया गया।

Spread the love