sunil Verma
संत जेवियर्स कॉलेज राँची को भूगर्भ विषयों पर चर्चा पर बोले
रांची : संत जेवियर्स कॉलेज राँची के भू विज्ञान व आईक्यूएसी एवं झारखंड राज्य खनिज विकास निगम के संयुक्त तत्वधान में शनिवार को पत्थरों से संसाधनों तक: भू विज्ञान समझने की अंतर्दृष्टि विषय पर कॉलेज सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया गया । कॉलेज के प्राचार्य डॉ. फादर नबोर लड़का ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया गयो उद्घाटन सत्र में डॉ. नबोर लकड़ा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और अपने विचार साझा करते हुए बताया कि ईमानदारी से किया गया प्रयास कभी व्यर्थ नहीं जातो विज्ञान विषयों में जितना हम अधिक प्रयास करेंगे उतना ही स्पष्ट निष्कर्ष निकालता हैे ।ं मुख्य अतिथि व वक्ता के रूप में उपस्थित खान एवं भूतत्व विभाग के निदेशक (भूतत्व) मनोज कुमार ने हरित गृह प्रभाव से होने वाली समस्या पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किस प्रकार भारत चीन के बाद हरित गृह प्रभाव के उत्पादन में तीसरे स्थान पर आता है तथा समस्या का निदान बताते हुए कहा कि हमें जीवाश्म ईंधन से हरित श्रोतों की ओर बढ़ना है। भारत लिथियम जैसे खनिजों का भंडार हैे। कार्यक्रम के तकनिकी सत्र में मुख्य वक्ता मनोज कुमार ने भविष्य के भू वैज्ञानिकों को अन्वेषण करने की तकनीक के चरण व मानदंड को विस्तृत रूप से समझाया े उन्होंने बताया कि मानक और मापदंड भूवैज्ञानिकों को अपडेट रखता हैे उन्होंने जल जंगल जमीन पर भी जोर दियो डॉ. एस. पी. सिंह ने पर्यावरणीय शांति के लिए खनन क्षेत्र में स्थिरता विषय पर बोलते हुए कहा कि पर्यावरण के बिना विकास असंभव हैे संसाधनों का उपयोग हमें भविष्य की पीढ़ियों को ध्यान में रखते हुए उपयोग में लाना होगा। व वक्ता के रूप में उपस्थित खान एवं भूतत्व विभाग के निदेशक (भूतत्व) मनोज कुमार ने हरित गृह प्रभाव से होने वाली समस्या पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किस प्रकार भारत चीन के बाद हरित गृह प्रभाव के उत्पादन में तीसरे स्थान पर आता है । मौके पर उप-प्राचार्य डॉ. फादर प्रदीप रोबर्ट कुजूर, उप-प्राचार्य (इवनिंग) डॉ. फादर अजय मिंज, परीक्षा नियंत्रक बी.के. सिन्हा, विभिन्न संकाय के विभागाध्यक्ष व कॉलेज के अन्य प्राध्यापकगण उपस्थित थे ।