Eksandeshlive Desk
रजरप्पा: कुंदरूकलां पंचायत में आपकी योजना-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बीडीओ पूजा कुमारी, विशिष्ट अथिति अंचलाधिकारी सत्येंद्र पासवान, नोडल पदाधिकारी सह डीपीआरओ रीना कुजूर, रामगढ़ सदर पार्षद डीएम महतो, कुंदरूकलां मुखिया किसुन राम मुंडा, रामगढ़ जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष दिनेश मुंडा, बारलोंग मुखिया रेखा देवी, सीआई राजाराम सिंह मुंडा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी विनीता सिंह, बीस सूत्री सदस्य हीरालाल महतो, पंचायत समिति सदस्य प्रियंका देवी ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. इस दौरान बीडीओ, सीओ आदि ने विभिन्न स्टॉल्स का निरीक्षण कर लोगों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया. इससे पूर्व यहां पहुँचे अथितियों का स्वागत बुके देकर किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी विजय कुमार ने किया. मौके पर पंचायत सेवक संजू करमाली, महेश प्रजापति सहित उप मुखिया मोहराय महतो, प्रदीप नायक, जगदेव महतो, वार्ड सदस्य, रोजगार सेवक, डीलर, आँगनबाड़ी सेविका, सहिया दीदी, एएनएम कर्मी, जेएसएलपीएस कर्मी और भारी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी रही।