गुमला में ग्रामीणों ने मशीन चोर को पकड़कर घाघरा पुलिस के हवाले किया

Crime

Eksandeshlive Desk
घाघरा/गुमला: बालाखटगा परसा टोली गांव के ग्रामीणों ने सिंचाई मशीन चोरी करने के आरोप में एक युवक को पकड़कर मंगलवार को घाघरा पुलिस के हवाले किया। इस संदर्भ में ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ महीने से गांव में कई लोगों के टुल्लू मशीन, डिलीवरी पाइप, सेक्शन पाइप, बिजली तार, डीजल सिंचाई पानी मशीन, तार की चोरी लगातार अज्ञात चोरों द्वारा की जा रही थी। चोरों द्वारा सामान की बिक्री किये जाने का एक व्यक्ति के द्वारा सूचना मिली। जिसके बाद कंडरा डुमरटोली गांव पहुंचे। तो संजीत उरांव जिनका टुल्लू बीते गुरुवार को चोरी हुई थी जो कंडरा डूमरटोली निवासी नितेश के घर से बरामद हुआ। वही नितेश द्वारा बताया गया कि तीन अन्य सहयोगी भी हैं जो भाग गए। नितेश को पकड़कर ग्रामीणों द्वारा घाघरा थाना पहुंचकर पुलिस को चोरी के एक टुल्लू मशीन, सेक्शन पाइप और नितेश को सुपुर्द किया गया। ग्रामीणों ने गांव में फागु उरांव की 2एचपी की मशीन, शनिचरवा की 1 एचपी की मशीन, जोसेफ कुजूर की लाइन तार 400 फीट, रविंद्र उरांव की 15 पीस ढाई इंच डिलीवरी पाइप, महिला मंडल की 8 एचपी की डीजल मशीन की भी चोरी हो जाने की बात भी बतायी। वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।