NUTAN
लोहरदगा: शनिवार को निर्माणाधीन श्री राणी सती दादी मंदिर परिसर गुदरी बाजार लोहरदगा में बाबा श्री श्याम प्रभु जी का जन्मोत्सव एवं फागुन रंगो उत्सव धूमधाम से मनाया गया। बाबा श्याम प्रभु जी के तस्वीर को मनमोहक रूप से श्रृंगार कर कई प्रकार के व्यंजनों से भोग लगाया गया। इस अवसर पर मारवाड़ी समाज के 41 महिलाओं के द्वारा अपने राजस्थानी लिबासों के साथ दोपहर 2:00 बजे से देर शाम तक, बाबा श्याम जी का नित्य ज्योत पाठ करते हुए मधुर भजन गायन की एवं सभी ने श्री श्याम प्रभु जी का निशांत लेकर मंदिर की परिक्रमा की। जिससे कि वहां का सारा वातावरण भक्तिमय हो उठा। उसके उपरांत सभी ने होली के धुन पर खूब धूम मचाते हुए नाचे और गुलाल उड़ाते हुए आपस में एक दूसरे को गुलाल लगाकर फागुन की बधाइयाँ देते हुए कहा कि होली का पर्व सभी गिले-शिकवे के मैल को धोकर दूरियों को नजदीक करती है, लोहरदगा जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष दीपक सर्राफ व अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की जिला अध्यक्ष ममता बांका ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि फागुन माह के एकादशी को प्रभु बाबा श्याम जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है और राजस्थान के खाटू धाम पर 15 दिनों तक लक्खी मेला का आयोजन होता है। जिसमें की देश-विदेशों से काफी श्रद्धालु वहां पहुंच कर बाबा के दर्शन करते हैं। इस कार्यक्रम पर शकुंतला राजगढ़िया,कल्याणी पोद्दार,ममता बंका,अनीता पोद्दार,अंजलि सर्राफ,प्रीति बंका,वर्षा पोद्दार,अंकिता बंका,मंजू पोद्दार,अनीता पोद्दार,रिशु पोद्दार,नीतू मित्तल,दीपा पोद्दार,संगीता मित्तल, निधि पोद्दार,रितु शर्मा,दीप्ति शर्मा, रेखा बंका,मोनिका पोद्दार,उषा पोद्दार,नीतू पोद्दार,आषा पोद्दार,मीना बंका,अमृता पोद्दार,रश्मि अग्रवाल, रिखिया पोद्दार,मंजू मोदी,सीमा केडिया,रज्जो मोदी,रेनू सराफ, रंजू अग्रवाल,खुश पोद्दार,आरोही पोद्दार, टिमटिम पोद्दार, पाखी पोद्दार,अतुल सर्राफ,काव्या बंका,चुन्नू राजगढ़िया आदि थे।