एएसआई को गंभीर चोट की वजह से चिकित्सक ने किया रेफर
Eksandeshlive Desk
बरहरवा: रविवार की रात्रि लगभग 9 बजे बरहरवा थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि फुटानीमोड चेकनाके के समीप असमाजिक तत्वों व स्थानीय लोगों द्वारा अवैध रूप से शराब की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है। सूचना मिलते ही बरहरवा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह, एएसआई कविंद्र मिश्रा दल बल के साथ अवैध शराब के अड्डे पर छापेमारी करने पहुँची। जहाँ सड़क से कुछ ही दूरी पर अवैध शराब की बिक्री और एक घर के कमरे में अवैध शराब का भंडारण कर रखा गया था। पुलिस टीम कार्यवाही व पूछताछ करने का प्रयास कर ही रही थी कि शराब के माफियाओं व बेच रहे लोगों ने पुलिस टीम पर लाठी डण्डे, पत्थर और ईंट से हमला कर दिया। हमले में बरहरवा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह को सीने में चोटें आई है। वही एएसआई कविंद्र मिश्रा को दाहिने हाथ और पैर पर गंभीर चोट आई। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में सभी पुलिस कर्मी बरहरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे जहाँ घायल प्राथमिक इलाज के साथ एएसआई कविंद्र मिश्रा के हाथों में आठ स्टिच चिकित्सक द्वारा लगाए गए एवं पैर में गंभीर चोट होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया गया। इधर बरहरवा थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर हमलावरों में महिला एवं पुरुष दोनो थे जो भागने में सफल हुए, परन्तु मौके से एक हमलावर को गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज कर मामले के छानबिन में जुट गई है। थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने कहा कि थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किये जाएगा।