Kamesh Thakur
रांची: पुन्दाग ओपी की पुलिस ने किसी बडी घटना को अंंजाम देने की योजना बनाते अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों ने खरसीदाग में हथियार के साथ अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में थे।
अपराधी किसी घटना को अंजाम देते इससे पहले ही पुलिस के हथे चढ गये। पकडे गये अपराधियों में मो० मजहर आलम उर्फ राजा, मो० अमन अंसारी उर्फ सोनु,सुधीर कुमार विश्वकर्मा तीनों चतरा जिले का रहने वाले है। इन अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, मैंगजीन ,दो जिंदा गोली एक बाइक,15 मोबाइल सहित कई समान बरामद किया हैं। पुलिस ने गिरफ्तार सभी अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा।