अपराधी जेवर से भरा बैग लेकर फरार, सीसीटीवी में कैद

360° Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

पूर्वी सिंहभूम: सिंहभूम जिला के ग्रामीण क्षेत्र कमलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार की रात अपराधियों ने एक जूजर दुकानदार से सोने-चांदी से भरा बैग चोरी कर लिया। यह घटना काटिन चौक स्थित श्री श्याम ज्वेलर्स के मालिक माणिक स्वर्णकार के साथ उस समय हुई जब वह अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे।

थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बुधवार को बताया कि मंगलवार रात माणिक अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे थे। रास्ते में उन्हें कुछ सामान याद आ गया, जिसे लेने वे लगभग 100 फीट दूर श्याम भंडार नामक एक गल्ले की दुकान पर रुके। उन्होंने अपनी बाइक सड़क किनारे खड़ी की और जैसे ही दुकान की ओर बढ़े, एक अपराधी अपनी बाइक से उतरकर माणिक की बाइक में टंगा सोना-चांदी से भरा बैग लेकर अपने साथी की बाइक पर सवार होकर फरार हो गया।

घटना के बाद माणिक स्वर्णकार स्तब्ध रह गए और शोर मचाया। स्थानीय लोगों के अनुसार दो बाइक पर सवार अपराधी पहले से ही माणिक का पीछा कर रहे थे। कुछ लोगों ने बाइक का पीछा भी किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। उप प्रमुख प्रतिनिधि विश्वनाथ मांझी ने कहा कि घटना अत्यंत चौंकाने वाली है और इतने भीड़ भाड़ वाले बाजार में इस तरह की चोरी से लोग दहशत में हैं। घटना की तस्वीरें दुकान एवं बाजार के कई सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और लगातार छापेमारी की जा रही है, हालांकि अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। इस घटना को लेकर बुधवार को माणिक स्वर्णकार ने कमलपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

Spread the love