अपराधियों ने होम गार्ड जवानों को बनाया बंधक, लूटकर ले गए 10 लाख रुपए के स्क्रैप,

Crime Ek Sandesh Live States

KETU SINGH
भुरकुंडा/रामगढ़: रीवर साइड स्थित सीसीएल के रिजनल वर्कशॉप में रविवार की रात्रि चोरों ने जमकर उत्पात मचाया और 10 लाख के समान की लूट चलते बने। जानकारी के अनुसार बीती रात्रि रीजनल वर्क्सशॉप में 30 से 40 की संख्या में चोर आ पहुंचे। चोरों की आहट से कुत्ते जोर जोर से भौंकने लगे ।कुत्ते की आवाज सुन सुरक्षा में लगे होम गार्ड रूम से बाहर आ गए ।देखा की काफी संख्या में चोर आए हुए है। होम गार्ड सायरन बजाने की कोशिश की लेकिन सायरन नही बजा। तब सुरक्षा कर्मी एक कमरे में जाकर बंद हो गए। अपराधियों ने बंद कमरे की तोड़ने का प्रयास किया और जान से मारने की धमकी देते हुए दरवाजे को खुलवाया।और होम गार्ड के साथ मार पीट कर बंधक बना लिया।
जिसमें दो जवानों के सिर में चोट भी आई है। उसके बाद अपराधियों ने स्टोर रूम के सटर को तोड़ आराम से कीमती स्क्रैप और समान को ले गए। वही भुरकुंडा ओपी को सूचना दी गई।पुलिस घटनास्थल में पहुंच कर छानबीन में जुट गई।और घायल सुरक्षा कर्मियों को इलाज के लिए भुरकुंडा अस्पताल लाया गया।

सीसीएल में हो रही है लगातार चोरी
सीसीएल के स्टोर से लूट की कोई नई घटना नहीं है।आए दिन अपराधियों द्वारा धावा बोलकर बेशकीमती स्क्रैप की लूट की जाती रही है।और पुलिस महज खाना पूर्ति कर मामले को ठंडे बस्ते में रख देती है।वही सीसी एल प्रबंधन भी एक आवेदन थाना में देकर अपनी जिम्मेवारी से मुक्त हो जाती है। इस तरह की घटना से भुरकुंडा क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था के साथ साथ प्रबंधन और पुलिस पर गंभीर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। वहीं चर्चा है कि भुरकुंडा क्षेत्र लोहा और कबाड़ चोरों का केंंद्र बना हुआ है। वहीं अब पतरातू में भी चोरी के लोहे की खूब तस्करी हो रही है। कबाड़ की आड़ में लोहा, तांबा, पीतल सहित सीसीएल के स्क्रैप का गोरखधंधा बड़ी तेजी से कोयलांचल में वर्षो से फलफूल रहा है। यही कारण है की लूट की वजनी सामानों को एक जगह से दूसरे स्थान तक आसानी से भेजा जा रहा है। बड़े पैमाने पर सेटिंग और बंदरबांट की संभावना बनी हुई है।