Eksandeshlive Desk
सिरका। अरगड्डा- सिरका कोयलांचल में मंगलवार को जिला रामगढ़ प्रशासन के एसडीओ आशीष गंगवार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। अवसर पर पुलिस डीएसपी परमेश्वर प्रसाद, प्रशिक्षु डीएसपी फैजान अहमद, अंचलाधिकारी सत्यनारायण प्रसाद, थाना प्रभारी अजय कुमार साहू, एसआई आशुतोष कुमार सिंह, एसआई मनजेय कुमार सिंह, मंटू शर्मा शामिल थे। एसडीओ आशीष गंगवार ने कहा कि बीते समय में त्योहार जिस प्रकार शांतिपूर्ण बीता है, हम लोगों का प्रयास होगा कि रामनवमी भी शांति के साथ संपन्न हो, लोगों से किसी भी प्रकार की समस्या होने पर प्रशासन से तुरंत संपर्क करने का भी आग्रह किया है। प्रशासन द्वारा दलबल के साथ फ्लैग मार्च अरगड्डा रोलर चौक, बाजार, सुभाष नगर, दुर्गा मंडप, सिरका स्टैंड, शनिचर बाजार, पुराना फुटबॉल मैदान आदि क्षेत्रों में भ्रमण किया गया। मौके पर कमरुद्दीन खान, छोटू पटेल, रंधीर गुप्ता आदि लोग मौजूद थे।