कुमार कुलदीप
टंडवा (चतरा):आंचलिक पत्रकार टंडवा ने एक जुटता का संदेश देते हुए शनिवार को होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया।कार्यक्रम में प्रखंड के के सभी प्रिंट मीडिया तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार शामिल हुए।होली मिलन समारोह का आयोजन टाउन हॉल टंडवा के प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर सभी पत्रकार अपने गीले शिकवे भूलकर एक दूसरे के विचारों को सुना तथा यह निर्णय लिया गया की सिर्फ दिवाली दशहरा और होली पर हीं नही बल्कि हम सभी सालो भर इसी तरह एकजुटता का परिचय देते रहे।इस अवसर पर होली मिलन समारोह के अवसर पर वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में पत्रकारिता का एक अलग पहचान एवं जिम्मेवारी है। पत्रकारिता तभी तक जीवित है जब तक हम सच और न्याय के साथ जुड़े हैं। पत्रकारिता समाज का आइना होता है। इसे हमे कभी भूलना नही चाहिए और अपना काम ईमानदारी और सचाईं से करना चाहिए। हम लोगों को फुरसत के एक दो पल निकाल कर एक दूसरे से मिलना जुलना भी जरूरी है।समारोह में सभी पत्रकारों ने एक दूसरे को गुलाल लगाया तथा होली की अग्रिम बधाई व शुभकामना दी।मौके पर विनय कुमार सिन्हा,बरूण कुमार सिंह, रुदेश् नायक,रबिंद्र बक्सी,जितेंद्र सिंह,कुलदीप कुमार दास,बिरेंद्र साहू,राजेश ठाकुर,बिकास शर्मा,मनीष गुप्ता,राहुल सिंह,रबिंद्र दस ,मनोज कुमार उपस्थित हुए।