अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत, आम आदमी पार्टी के बीच जश्न का महौल

360° Ek Sandesh Live Politics



by sunil
रांची : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को देश की सर्वोच्च अदालत ने शुक्रवार को कई दिनों के इंतजार के बाद जमानत दे दिया। इसलिए आज आम आदमी पार्टी के परिवार में एक जश्न का माहौल है। इसी उपलक्ष्य में आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय कार्यालय में आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकतार्ओं के द्वारा लड्डू वितरित कर कर जश्न मनाया गया। आम आदमी पार्टी के युवा नेता प्रभात शर्मा ने कहा सुप्रीम कोर्ट के द्वारा अरविंद केजरीवाल को जमानत दिया जाना यह बताता है कि केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा एऊ एवम सीबीआई का पूरे देश में भरपूर दुरुपयोग किया जा रहा है। और यही कारण है कि विपक्ष के सभी बड़े-बड़े नेताओं के ऊपर में मनगढ़ंत आरोप लगाकर उनको जेल के अंदर डालने का कार्य केंद्र की सरकार के द्वारा किया जा रहा है। महानगर के युवा नेता राजेश लिंडा ने कहा आज विपक्ष के लगभग सभी बड़े नेता जिनके ऊपर एऊ एवम सीबीआई के द्वारा जितने आरोप लगाए गए थे आज उन सभी नेताओं की जमानत हो चुकी है और आज वह बाहर आ चुके हैं। अब आगे की लड़ाई भी इसी प्रकार जारी रहेगी। आम आदमी पार्टी केंद्र की निरंकुश सरकार के आगे झुकने वाली नहीं है जन मुद्दों के साथ पूरे देश में खड़ी रहेगी एवं किसानों दलितों पिछड़ों बेरोजगारों युवाओं की आवाज को बुलंद करने का काम करेगी।आज आम आदमी पार्टी के सभी सदस्यों के द्वारा एक मत से झारखंड के जन-जन के मुद्दों को सरकार के कानों तक पहुंचाने पहुंचने का प्रण लिया गया।