बीते कल यानी 1 जून की शाम दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल झारखंड दौरे पर रांची पहुंच चुके हैं. अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ,राघव चड्डा और संजय सिंह पहुंचे हैं. आज केजरीवाल और भगवंत मान हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक केजरीवाल केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ विपक्षी पार्टियों से समर्थन जुटाने में लगे हैं. इसी उद्देश्य से झारखंड पहुंचे हैं. इससे पहले केजरीवाल तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन से मिलने चेन्नई पहुंचे थे.
दोपहर दो बजे मीडिया को करेंगे संबोधित
अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान दो जून को दोपहर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करके 2:00 बजे मुख्यमंत्री आवास पर संयुक्त रूप से मीडिया को संबोधित करेंगे. अरविंद केजरीवाल आईएएस और अधिकारियों के तबादले और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण बनाने के लिए 19 मई को अध्यादेश जारी किया था.इसी अध्यादेश का केजरीवाल विरोध कर रेह हैं.
मालूम हो कि केजरीवाल और हेमंत सोरेन के बीच अच्छी दोस्ती है. पहले भी कई बार दोनों की मुलाकात हो चुकी है. कयास लगाए जा रहे हैं कि आज की मुलाकात में आगामी 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर भी रणनीतियों पर चर्चा हो सकती है.