अरविंद केजरीवाल का PM मोदी पर तंज, कहा- जिससे ट्रेन नहीं चलती, वो देश कैसे चलाएगा?

Politics

ओडिशा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना में 291 लोगों की मौत के बाद कई राजनीतिक पार्टियां मोदी सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं. कई पार्टियां तो रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव का इस्तीफा तक मांग रहे हैं. इसी बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की पार्टी आरजेडी(RJD) और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रेलवे की स्थिति पर केंद्र सरकार को ट्वीट कर घेरा है.

केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा    

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा “अच्छी ख़ासी चलती हुई रेलवे का इन्होंने बेड़ा गर्क कर दिया. आज AC कोच का भी अगर आप रिजर्वेशन लेंगे तो आपको बैठने या सोने के लिए सीट नहीं मिलेगी. AC और स्लीपर कोच जनरल से ज़्यादा बदतर हो गए हैं. इन्हें सरकार चलानी ही नहीं आती. इन्हें समझ ही नहीं है. अनपढ़ सरकार है. हर क्षेत्र को बर्बाद कर रहे हैं. जिससे ट्रेन नहीं चलती, वो देश कैसे चलाएगा?”

RJD ने किया ट्वीट

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की पार्टी आरजेडी ने ट्वीट कर लिखा “रेल के डिब्बों को आम आदमी के लिए ‘यातना केंद्र’ बना दिया गया है. AC, स्लीपर या जेनरल.. सभी की एक जैसी स्थिति है. लोग रिज़र्वेशन होने के बावजूद बैठकर यात्रा करने को मजबूर हैं. सब जानते हुए भी सरकार अतिरिक्त ट्रेनों या डिब्बों की व्यवस्था नहीं कर रही है.”

Spread the love