Eksandeshlive Desk
कोडरमा : जिस तरह सवेरा होने से ठीक पहले के पहर में अंधेरा गहरा हो जाता है, लूटेरे और झूठे ठगबंधन का मिथ्या प्रचार गहरा हो गया है। लेकिन 4 जून को देश में एक नई आभा फैलेगी जब जन जन के नेता आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में अपनी तीसरी पारी शुरू करेंगे और विकसित भारत का सूर्योदय होगा। नवलशाही से झुमरीतिलैया के झंडा चौक तक रोड शो के माध्यम से जनता का आशीर्वाद ग्रहण करने के पश्चात झुमरीतिलैया के झंडा चौक पर आयोजित सभा अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनूप जोशी तथा संचालन शिवेंद्र नारायण सिन्हा ने किया। सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी
अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि झूठ की खेती करनेवालों ने शिशुपाल की तरह पूरे चुनाव प्रचार के दौरान लगातार छल, कपट और अमर्यादित आरोपों का सहारा लिया। लेकिन भगवान कृष्ण की तरह हमारे परिवारजनों ने, कोडरमा के जनता जनार्दन ने बर्दाश्त किया। अब घमंडिया ठगबंधन ने कुटिल बयानबाजी का शतक पूरा कर लिया है और अब 20 मई को कोडरमा के हमारे परिवारजन कृष्ण की भांति शिशुपाल बने घमंडिया गठबंधन के सर्वनाश की पटकथा लिख देंगे। 4 जून को जो नई सुबह होगी उसमें इन ठगों का नामोनिशान भी नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने मूलभूत सुविधाएं देकर गरीबों को सम्मानजनक जीवन दिया तो देश की सांस्कृतिक विरासतों को पुनर्जीवन देकर भारतीयता के सम्मान की रक्षा भी की। अर्थव्यवस्था को गति और दिशा दी तो सामरिक मोर्चे पर भारत को अजेय भी बनाया। वैश्विक स्तर पर भारत को सिरमौर बनाया तो घरेलू मोर्चे पर भी आत्मनिर्भरता और देशी स्वाभिमान को प्रोत्साहन दिया। खुद ईमानदारी से जनता जनार्दन की सेवा की तो देश के संसाधनों और जनता की गाढ़ी कमाई लूटनेवालों पर शिकंजा भी कसा।
अब जबकि चोरों को मिली लूट की छूट बंद हो गई और लूटा हुआ माल हलक में हाथ डालकर निकाला जाने लगा तो सारे चोर एकजुट हो गए हैं। लेकिन जनता जागरूक है और चोरों को अंजाम तक पहुंचनेवाले चौकीदार की चौकीदारी बरकरार रखने को प्रतिबद्ध है। डॉ नीरा यादव जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकास कार्यों को घर-घर पर पहुंचने का जो काम किया है उसको देखते हुए हमारे प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी जी को रिकॉर्ड मतों से विजई बनाकर लोकसभा भेजने का कार्य करें। जिला अध्यक्ष अनूप जोशी ने कहा कि अन्नपूर्णा देवी जी को कोडरमा लोकसभा की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने महिला आरक्षण, घर-घर शौचालय ,आयुष्मान योजना, उज्ज्वला योजना, 80 करोड़ जनता को मुफ्त अनाज, जनधन योजना, महिलाओं को लखपति दीदी आदि अनेक विकास कार्य किए हैं और आगे भी इसी तरह विकास कार्य चलता रहे उसके लिए प्रधानमंत्री जी के हाथों को मजबूत करें और अन्नपूर्णा देवी को रिकार्ड मतों से विजय बनाएं भैया अभिमन्यु प्रसाद,विनय सिंह, नितेश चंद्रवंशी, रवि मोदी,रमेश सिंह, प्रकाश राम,रमेश हर्षधर आदि नेताओं को भी सभा को संबोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ नरेश पंडित ने किया कार्यक्रम में उपस्थित जिला महामंत्री राजकुमार यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष देवनारायण मोदी, जिला मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर जोशी, शशिभूषण प्रसाद, सुभाष मोदी,विरेन्द्र मेहता, सत्यनारायण यादव,, बैजनाथ यादव, कान्ति देवी, सचिदानंद गॉधी,राजेश सिन्हा, संजय शर्मा, नवीन चौधरी, विजय यादव, नरेन्द्र पाल, पप्पु पाण्डेय, दिनेश सिंह, सुरेन्द्र यादव, मुकेश राम,सुरज मेहता,पिन्टु मजुमदार, उदय सिंह, इन्द्रदेव मोदी, भरत पाण्डेय, महेश दारूका, कैलाश चौधरी,किशन संघई , वीरेन्द्र यादव, गिरधारी सोमानी, आयुष पोद्दार, राकेश शर्मा,नीलु सिंह,विजय राम, श्याम सुन्दर सिंघानिया, चन्दन चक्रवर्ती,सुनिती सेठ, सबीता देवी,रीता लोहानी,पिन्की जैन, रेखा भदानी, लीना देवी,अंजु जैन,बलराम यादव, गंदौरी रजक, अविनाश चन्द्रवंशी, पियूष सहल, अंकित गुप्ता, निरंजन कसेरा, नवीन जैन, सतीश कुमार, अरविन्द वर्णवाल, अजीत चन्द्रवंशी,राजु यादव, आदि सैकड़ो कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित हुए.