अठारह सूत्री मांगों को लेकर एबीवीपी प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन

360° Ek Sandesh Live

हजारीबाग : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की विनोबा भावे विश्वविद्यालय इकाई ने गुरुवार को कुलपति से मुलाकात कर अठारह सूत्री मांग पत्र सौंपा। परिषद ने कहा कि वह लंबे समय से छात्र हित के मुद्दों पर सक्रिय रही है और विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालयों में व्याप्त शैक्षणिक व प्रशासनिक समस्याओं को लेकर लगातार आवाज उठाती रही है।प्रतिनिधिमंडल ने छात्रसंघ चुनाव बहाल करने, सभी महाविद्यालयों में शिक्षक-कर्मचारी की कमी दूर करने, वोकेशनल कोर्सों की लैब सुविधा उपलब्ध कराने, पुस्तकालयों में किताबों की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा शौचालय, पेयजल, सफाई और बेंच-डेस्क सहित बुनियादी सुविधाओं में सुधार की मांग की।अइश्ढ ने कहा कि महाविद्यालयों और विश्वविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों की सुरक्षा बढ़ाई जाए। वर्षों से तैयार ट्राइबल भवन को जल्द उपयोग में लाया जाए तथा महाविद्यालयों की वेबसाइटों को दुरुस्त किया जाए। प्रतिनिधिमंडल ने सेल्फ फाइनेंस कोर्स में शिक्षक बहाली, खेल शिक्षकों की नियुक्ति, ऊएएळ परीक्षा आयोजन, स्पेशल जेनेरिक परीक्षा तिथि घोषित करने और गिरिडीह महाविद्यालय में कई विषयों की स्नातकोत्तर पढ़ाई शुरू करने की मांग रखी। साथ ही श्री आर.के. महिला महाविद्यालय में जंतु विज्ञान व राजनीतिक विज्ञान की नामांकन सीटें बढ़ाने, संध्याकालीन महाविद्यालयों की मनमानी रोकने तथा जे.जे. कॉलेज झुमरीतिलैया में स्नातकोत्तर कक्षाएं तुरंत शुरू करने की मांग भी उठाई गई। कॉलेज परिसर में बैंक सुविधा नहीं होने से विद्यार्थियों को हो रही परेशानी पर भी चिंता जताई गई। अइश्ढ ने चेतावनी दी कि 20 दिनों के भीतर मांगें पूरी नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।

Spread the love