अतिक्रमण हटाओ अभियान में उजड़ गया मीना बजार

Ek Sandesh Live

अशोक वर्मा
मोतिहारी:
नगर का मुख्य गांधी चौक एवं मीना बाजार प्रवेश द्वार जहां कभी काफी रमन चमन रहता था आज अतिक्रमण उजाडो अभियान अंतर्गत उजड़ गया। प्रवेश द्वार की सारी दुकाने प्रशासन द्वारा हटा दी गई ।वैसे सड़क से अलग पूर्वी भाग में दुकानें सजी थी लेकिन प्रशासन का अपना नियम होता है और लंबे समय के बाद पूरे शहर में अतिक्रमण उजाडो अभियान चलाया जा रहा है। लगभग 30 वर्ष पूर्व तात्कालिन जिला पदाधिकारी दीपक कुमार ने जोरदार अतिक्रमण उजाडो अभियान चलाया था लेकिन साथ-साथ उन्होंने शहर को सुंदर बनाने का भी कार्य किया था और अस्पताल चौक ,जिला स्कूल रोड,नवयुवक पुस्तकालय का बाहरी भाग तथा नगर भवन के सामने स्व वित्तीय राशी से सैकडो दुकानें बनाकर काफी लोगों की बेरोजगारी दूर की थी। अतिक्रमण में जितने लोग उजड़े थे उसके साथ-साथ जनरल जरुरतमंद लोग भी दुकाने ली थी। जिला प्रशासन ने दुकान बनाने का निर्णय लिया था और आवेदन लेकर बजापते लोगों को दुकाने दी और उन्हे रोजगार का अवसर दिया।