अत्यधिक बारिश से गरीब विधवा का कच्चा मकान गिरा, सर छुपाने तक की जगह नहीं

360° Ek Sandesh Live

अजय राज
प्रतापपुर(चतरा): प्रखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण गुरुवार को एक गरीब विधवा का कच्चा मकान पूरी तरह ढह गया। यह घटना मोनिया पंचायत के लोधिया गांव की है, जहाँ मसोमात कुंती देवी पति स्वर्गीय शनिचर भारती का आशियाना बारिश की मार नहीं झेल सका और अचानक गिर गया। वो तो शुक्र है ईश्वर का जो कोई अनहोनी नहीं हुआ। लेकिन घर में रखा खाना बनाने से लेकर खाने पीने का सारा सामान मलबे में दब गया है।मकान गिरने से यह महिला बेघर हो गई हैं और अस्थाई रूप से सर छुपाने हेतु बेटी दामाद के घर चली गई है। पीड़िता को अबूआ या प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ आज तक नहीं मिला है हालांकि सरकार तथा उनके रहनुमा कच्चे मकान तथा अनुसूचित जाति के लोगों को प्राथमिकता के आधार पर आवास दिए जाने की वकालत करते हैं परंतु जमीनी हकीकत कुछ और तस्वीर बयां करती है।। पीड़ित महिला ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है और शीघ्र राहत व पुनर्वास की मांग की है।