AMIT RANJAN
सिमडेगा: डीसी के निर्देश पर अवैध बालू खनन के खिलाफ खनन विभाग ने रविवार अहले सुबह से ही जिले के विभिन्न बालू घाटों पर छापामारी अभियान चलाया। इसी क्रम में ठेठईटांगर प्रखंड के टुकूपानी में डीएमओ महेंद्र कुमार ने अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया। खनन पदाधिकारी ने ठेठईटांगर थाना में ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए बालू लदे हुए ट्रैक्टर को पुलिस के सुपुर्द किया।
