जेपीएससी कार्यालय का महाघेराव 1 अप्रैल को

360° Education Ek Sandesh Live


रांची: जेपीएससी गड़बड़ी व राजनीतिक मुद्दे पर बुधवार को सूर्य सिंह बेसरा, छात्र नेता व झारखंड यूथ एसोसिएशन के संयोजक इमाम सफी ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेस कर कहा कि 11वीं जेपीएससी में हड़बड़ी में गड़बड़ी कर दी गई है। छात्रों के विरोध के बावजूद परीक्षा रद्द करने के बजाय जल्दबाजी में गलत आंसर-की जारी कर दी गई। जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक के बाद जेपीएससी परीक्षा में गड़बड़ी से झारखंड के छात्र आर-पार के मुड में हैं और आगामी एक अप्रैल को एक लाख से अधिक संख्या में अभ्यर्थी जेपीएससी कार्यालय का महाघेराव में शामिल होंगे। सूर्य सिंह बेसरा ने 11वीं जेपीएससी पीटी परीक्षा की गड़बड़ी व मनमानी को गंभीर मामला माना और एक अप्रैल को छात्र महाआंदोलन का समर्थन किया है। साथ में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, मेदवेन्द्र मेहता, प्रदीप कुमार व अन्य शामिल थे।