एनसीएसटी की सदस्य आशा लकड़ा एनसीएसटी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंची

Ek Sandesh Live

SUNIL VERMA

रांची: राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) की सदस्य डा. आशा लकड़ा गुरुवार को न्यू एजी कालोनी स्थित एनसीएसटी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंची। इस क्रम में उन्होंने क्षेत्रीय कार्यालय में उपस्थित कर्मियों से मुलाकात की। साथ ही क्षेत्रीय कार्यालय में लंबित मामलों की जानकारी ली। डा. आशा लकड़ा ने बताया कि क्षेत्रीय कार्यालय में आनलाइन मामलों की कुल संख्या 93 है। सभी केस एक्टिव हैं। आयोग का गठन नहीं होने के कारण संबंधित मामलों की सुनवाई नहीं हो पा रही थी। क्षेत्रीय कार्यालय में ही रांची जिले से संबंधित चार आफलाइन मामले भी आए हैं। इनमें खेलगांव से संबंधित एक, हवाई नगर से संबंधित दो व ईटकीसे संबंधित एक मामले शामिल हैं। 

उन्होंने कहा कि एनसीएसटी का क्षेत्रीय कार्यालय मुख्य मार्ग से अंदर है। इस कारण लोगों को यहां तक आने में कठिनाई होती है जब मैं कार्यालय में बैठना शुरू करूंगी तो आफिस सेटअप चेंज करने का प्रयास करूंगी, ताकि आम लोगों को इस कार्यालय तक पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो और उनके केस का निष्पादन हो सके। रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश राज्य का जोनल कार्यालय है। इस दौरान ईटकी की दो महिलाएं भी एनसीएसटी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंची थीं। उन्होंने एनसीएसटी की सदस्य डा. आशा लकड़ा के समक्ष अपनी बातें रखीं और न्याय दिलाने की मांग की। डा. आशा लकड़ा ने कहा कि आदिवासी समाज के लोगों को न्याय मिल सके, इसके लिए आपसी समन्वय बनाकर सभी मामलों को निष्पादित कर पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने का प्रयास किया जाएगा। मौके पर विभिन्न आदिवासी संगठन के लोग, निवर्तमान पार्षद अर्जुन राम व अरुण कुमार झा समेत केस के सिलसिले में बोकारो स्टील सिटी व ईटकी से आए लोग उपस्थित थे।