लगभग तीन क्यूंटल जावा महुआ को किया गया विनिष्ट
अजय राज
प्रतापपुर(चतरा): प्रतापपुर थाना क्षेत्र के चरका जंगल में प्रतापपुर पुलिस के द्वारा अवैध देशी शराब बनाए जाने वाले भट्ठी को ध्वस्त किया गया है साथ हीं मौके पर हीं प्लास्टिक के कई ड्राम में भरे लगभग 300 किलो जावा महुआ को विनिष्ट किया है। मालूम हो कि अभी त्यौहार का मौसम चल रहा है साथ हीं झारखंड से सटे राज्य बिहार में विधान सभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। ऐसे में शराब माफियायों की सक्रियता काफी बढ़ गई है तथा देसी विदेशी शराब की तस्करी में तस्कर लगे हैं। वहीं पुलिस भी तस्करों के मनसूबों पर पानी फेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है और लगातार कार्रवाई जारी है। इस बारे में थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय को मिली गुप्त सूचना के आलोक में उनके निर्देश पर चरका जंगल में कार्यवाही करते हुए 300 किलो जावा महुआ को विनिष्ट किया गया है इस अभियान में घोरीघाट पिकेट प्रभारी मोहन तिर्की तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।।
