अवैध हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: तुपुदाना ओपी की पुलिस ने एंटी क्राईम चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो अपराधियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में लुकस होरो (28) और नितेश केरकेट्टा (27) वर्ष शामिल है। इन दोनों अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा,दो जिंदा गोली, और मोटरसाईकिल जेएच 01 ईवाई-6471 बरामद किया है।
एसएसपी राकेश रंजन ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में बताया कि दुर्गा पूजा को देखते हुये रांची पुलिस के द्वारा एंटी क्राइम चेकिंग चलाया जा रहा है। इसी क्रम के 25 सितम्बर की शाम में खूंटी पथ पर दस माईल चौक के पास एंटी चेकिं ग अभियान चलाया गया। इसी क्रम में एक बाईक पर सवार दो युवको को आते देख पुलिस ने रोकने का इशारा किया। तो बाइक सवार युवक तेज रफ्तार से भागने का प्रयारा किया। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से मोटरसाईकिल सवार दोनो व्यक्ति को पकड़ा गया। पकड़ाये व्यक्ति के कंधे पर टंगा बैग की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम मे मोटरसाईकिल चला रहे व्यक्त्ति के बैग से गमछा में बंधा एक लोडेड देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतुस बरामद किया। गिरफ्तार दोनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

Spread the love