एनयूएसआरएल में चार दिवसीय भव्य वार्षिक महोत्सव आविर्भाव का आयोजन शुरू

360° Education Ek Sandesh Live

sunil Verma

रांची: झारखंड नेशनल यूनिवर्सिटी आॅफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ मे चार दिवसीय भव्य वार्षिक महोत्सव आविर्भाव का आयोजन 13 अप्रैल से 16 अप्रैल के बीच किया जा रहा है। आविर्भाव एक राष्ट्रीय स्थर पर होने वाला महोत्सव है । जिसमे साहित्यिक, सांस्कृतिक और खेल के कार्यक्रम मे देश भर के विद्यार्थी भाग लेंगें। छात्र विभिन्न कार्यक्रमों में अपनी उत्सापूर्वक प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस बार आविर्भाव मे लगभग 1000 प्रतिभागी विभिन कार्यक्रमों मे भाग लेने वाले हैँ। यह महोत्सव इसी विश्वविद्यालय के भव्य परिसर मे आयोजित कराया जायेगा। आविर्भाव का अर्थ होता है नए आरंभ का प्रकटीकरण। यह झारखण्ड के सबसे प्रतिष्ठित महोत्सवो मे गिना जाता है और इस महोत्सव मे चार दिनों तक बिना रुके उत्साह और जोश का माहौल रहेगा। यह महोत्सव डा० अशोक आर पाटिल, माननीय कुलपति, एन.यू.एस.आर. एल. रांची द्वारा गठित आविर्भाव समिति के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है जिसकी अध्यक्षता डॉ. सुबीर कुमार कर रहे हैं, और साथ ही इस आयोजन को पूर्णत: सफल बनाने में छात्र गण का नेतृत्व करते हुए संचित सिन्हा व अन्य छात्र छात्राएं भी समर्पित और प्रयासरत हैं। छात्रों को मॉडल संयुक्त राष्ट्र, कविता प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक के तहत रंगमंचीय और प्रतिभा खोज, गायन और नृत्य जैसे रोमांचक प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर मिलेगा। इस साल आविर्भाव महोत्सव में फीफा, वैलोरेंट और बीजीएमआई जैसे ई-स्पोर्ट्स टूनार्मेंट जैसे रोमांचक खेलो को जोड़ा गया है, जहां प्रतिभागी अपने गेमिंग कौशल और प्रतिस्पर्धी भावना का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्राप्त करेंगे।इसके साथ ही, विश्वविद्यालय को झारखंड सरकार,सांस्कृतिक कार्य निदेशालय, (पर्यटन, कला, विरासत, खेल- कूद और युवा कार्य विभाग) के समर्थन और सहयोग का सौभाग्य है, जिससे संस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान अंतरराष्ट्रीय कलाकारों के विशेष प्रदर्शनों का आयोजन और स्थानांतरण किया जायेगा। यह साझेदारी सुन्दर और मोहक प्रदर्शनों के माध्यम से अन्तर्राष्ट्रीय कलाकारों द्वारा आयोजित अद्भुत प्रदर्शनों का आनंद लेने का अनुभव प्राप्त करायेगी। साथ ही, पहली बार, इस वार्षिक महोत्सव को कक्षा 11 और 12 के विद्यालयीय छात्रों के लिए खोला गया है, जहां उन्हें एनएलयू की संस्कृति से परिचित होने और देश के विभिन्न हिस्सों के छात्रों के साथ जुड़ने का अवसर मिलेगा।
सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि पुरस्कार नामक एक नया खिताब घोषित किया गया है, जो महोत्सव में अपनी शानदार प्रस्तुति करता है और स्थापित मानकों के साथ सर्वाधिक घटनाओं में विजयी होता है उस प्रतिनिधि को पुरस्कृत किया जाएगा। अविर्भाव 2024 में रंगमंच के जादू को देखने के लिए तैयार रहें। यह प्रतिभा, विविधता, और सहकारिता का उत्सव है जो सभी पर अविस्मरणीय प्रभाव छोड़ने का वादा करता है।