Chatra: केंद्र प्रायोजित जल जीवन मिशन के अंतर्गत चतरा जिले के 51 गांवों को हर घर जल घोषित करने का कार्य पूरा कर लिया गया है। पेय जल एवं स्वक्षता विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया की जिले के 51 गांव पूरी तरीके से हर घर नल जल से जोड़ दिए गए है। ग्राम सभा की स्वीकृति और सरकारी अनुमति के बाद सभी मापदंडों की जांच के उपरांत इन गांवों को मान्यता मिल चुकी है। बचे हुए गांवों में तीव्र गति के साथ कार्य किया जा रहा है। वर्ष 2025 तक जिले के हर घर में नल जल पहुंचाने का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा।।