Eksandesh Desk
बोकारो: प्लाटधारियों द्वारा बारी कापरेटिव एवं नेताजी सुभाष कापरेटिव भरा चास के सोसाइटी सचिव एवं भू-माफियाओं के सहयोग से प्लाटधारियों के जमीन पर अवैध कब्जा कराने का जनता दरबार में शिकायत प्राप्त हुआ है। उपायुक्त विजया जाधव ने मामले में संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के लिए जिला सहकारिता पदाधिकारी (डीसीओ) श्वेता गुड़िया को जांच का निर्देश दिया है। उन्हें मामले की जांच करते हुए प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा है।