Eksandeshlive Desk
पलामू : पलामू जिले में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई की गयी। छतरपुर, पांकी एवं सदर थाना क्षेत्र से अवैध बालू लोड छह ट्रैक्टर जब्त किए गए। छतरपुर में अंचल अधिकारी उपेंद्र कुमार जबकि पांकी एवं सदर में खनन पदाधिकारी सुनील कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गयी। छतरपुर अंचल अधिकारी उपेंद्र कुमार ने गुरुवार को छतरपुर-बेलहरा रोड में लोहराही के समीप अवैध बालू का परिचालन कर रहे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया। उन्होंने बताया कि दोनों वाहन को जब्त कर छतरपुर पुलिस को सौंप दिया गया है। आवश्यक कार्रवाई के लिए जिला खनन पदाधिकारी को भेज दिया जाएगा और विधि पूर्वक जुर्माना की वसूली की जाएगी।
इधर, जिला खनन पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि रात के अंधेरे में बालू खनिज का अवैध परिवहन किया जाता है। सूचना के आधार पर खान निरीक्षकों हरेंद्र कुमार एवं शुभम कुमार के द्वारा सशस्त्र बल के साथ पांकी तथा सदर अंचल क्षेत्र में 16 जनवरी की सुबह 5 बजे से छापेमारी की गई। सदर अंचल अंतर्गत रजवाडीह मुख्य मार्ग से दो ट्रैक्टरों को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज करा दी गई तथा पांकी अंचल अंतर्गत सूर्यवन मोड़ से पकड़कर दो ट्रैक्टरों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसमें से एक ट्रैक्टर जप्त कर थाना को सुपुर्द कर दिया गया है, जबकि दूसरा स्थल से मौका पाकर भाग गया। खनन विभाग की कारवाई से अवैध खनन माफियाओ में हड़कंप मच गया है। जिला खनन पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि सभी लोग वैध चालान के माध्यम से ही बालू का क्रय और परिवहन करे। अवैध खनन पाये जाने पर सख्त कार्रवाई।