Kamesh Thakur
रांची: रांची के पंडरा ओपी पुलिस ने रोशन कुमार की अपहरण कर हत्या करने के दो आरोपियों के घर पुलिस ने शनिवार को इश्तेहार चिपकाया है। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में पंडरा ओपी की पुलिस की टीम ने राहुल दयाल के टेंडर ग्राम स्थित आवास और पंडरा आईटीआई बस स्टैंड के समीप बिन्नी दयाल के घर पहुंचे और इश्तेहार चिपकाया है।
ज्ञात हो कि 25 अप्रैल 2018 में पंडरा ओपी क्षेत्र के हेसल जतरा टांड़ के फागू कुजूर के पुत्र रोशन कुजूर का अपहरण कर लिया गया था। इसके बाद उसे झिरी टेंडर ग्राम ले जाकर उसकी गोली मार हत्या कर दी गयी थी। पुलिस ने एक मई 2018 को शव बरामद किया था।