कोयला तस्करों के करतूत से लगी गांव में आग

Ek Sandesh Live

कतरास: खरखरी ओपी अंतर्गत केशरगढ़ पंचायत के कुटकुटिया पटी सोनानगर गांव में बुधवार रात को एक ऐसा हादसा हुआ, जो किसी भी वक्त बड़े जानलेवा हादसे में तब्दील हो सकता था। इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत और लोग गुस्से में है। 

जानकारी के मुताबिक, पोकलेन लोड एक भारी कंटेनर गाड़ी के गांव से गुजरने के दौरान 440 वोल्ट का बिजली तार तोड़ दिया जिसके बाद पूरे इलाके में तेज शॉर्ट सर्किट फैल गया। शॉर्ट सर्किट की चपेट में आकर गांव के कई घरों में भारी नुकसान हुआ। सबसे भयावह तस्वीर राजेश चौहान के घर में देखने को मिली, जहां अचानक आग भड़क उठी।हादसे के वक्त राजेश चौहान की दो मासूम बेटियां घर के अंदर सोई हुई थीं।धुएं के कारण दोनों बच्चियां बेहोश हो गईं,लेकिन इसी बीच ग्रामीणों ने साहस, समझदारी और इंसानियत की मिसाल पेश की लोगों ने बिना वक्त गंवाए घर की छत की शीट तोड़ी और अंदर फंसी दोनों बच्चियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

ग्रामीणों की तत्परता से एक बड़ा जानलेवा हादसा टल गया। इस घटना में राजेश चौहान, सुनील कुमार चौहान, जोगेश चौहान, मनोज चौहान, सुजीत चौहान, प्रेम चौहान और योगेश चौहान के घरों व घरेलू सामानों को नुकसान पहुंचने की पुष्टि हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि भारी कंटेनर गाड़ियों की आवाजाही को लेकर वे पहले भी कई बार विरोध और शिकायत कर चुके हैं, लेकिन हर बार उनकी आवाज को दबा दिया गया।

ग्रामीणों का कहना है कि संबंधित गाड़ी मालिक को कुछ प्रभावशाली लोगों का संरक्षण प्राप्त है, इसी वजह से नियमों को खुलेआम ताक पर रखा जाता रहा, जिसका नतीजा आज इस खतरनाक हादसे के रूप में सामने आया।घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कंटेनर गाड़ी को मौके पर ही जब्त कर लिया और इसकी सूचना खरखरी ओपी पुलिस को दी।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।इस मामले पर थाना प्रभारी एम पी कुजूर ने कहा है “घटना में जिन लोगों को नुकसान हुआ है,उनकी भरपाई कराई जाएगी। पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।” घटना के बाद पूरे इलाके में आक्रोश, डर और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।ग्रामीणों ने प्रशासन से साफ मांग की है कि गांव के अंदर भारी वाहनों की एंट्री पर तत्काल रोक लगाई जाए जर्जर और खतरनाक बिजली तारों को तुरंत बदला जाए,पीड़ित परिवारों को शीघ्र और उचित मुआवजा दिया जाए फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

Spread the love