Eksandeshlive Desk
रामगढ़: जिला उत्पाद विभाग की टीम ने रजरप्पा थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। टीम ने छोटकी लारी, छोटकी पोना, बड़की लारी, बाघलता समेत अन्य जगहों पर छापेमारी की इंजीनियरिंग कॉलेज गेट के पास स्थित राशन दुकान से विभिन्न ब्रांड के 65 बोतल अंग्रेजी शराब, 48 बोतल बीयर, 48 पीस केन बीयर जप्त की गई, दुकानदार कंचन महतो के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।