अयोध्या में हो रहे अति विशिष्ट सम्मारोह में नेपाल विशेष स्मृति चिन्ह भेजेगा

360° Ek Sandesh Live In Depth Religious

आशुतोष झा

काठ‌मांडू: राम जन्मभूमि अयोध्या में हो रहे अति विशिष्ट सम्मारोह में नेपाल विशेष स्मृति चिन्ह भेजेगा। जानकी मंदिर, जनकपुरधाम के महंथ राम रोशन दास ने बताया कि एक हजार एक सौ गिफ्ट बैग अयोध्या के लिए प्रस्थान कराए जायेंगे। जनकपुर धाम में भगवान श्री राम की ससुराल है जहाँ विश्व सम्पदा की सूची में शामिल जानकी मंदिर स्थापित है। यहां से कई दर्जन लोग विशिष्ट अतिथि के रूप में अयोध्या में 22 जनवरी को स्थापित हो रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे। इन्हें अयोध्या से निमंत्रण प्राप्त हो चुका है। उल्लेखनीय है कि नेपाल की नदी से प्राप्त शिलाखंड गत वर्ष ही अयोध्या भेजे जा चुके हैं जिसे 22 जनवरी को वहां स्थापित किया जा रहा है। नेपाल के कई अति विशिष्ट व्यक्तियों को अयोध्या में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बुलाया गया है। नेपाल-भारत सहयोग मंच के राष्ट्रीय अध्य्क्ष तथा प्रमुख उद्योगपति अशोक कुमार बैद के भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने की प्रबल संभावना है। नेपाल के प्रमुख नगर बीरगंज के नगरवासियों की ओर से अयोध्या में राम मंदिर के उद्‌घाटन के अवसर पर प्रसिद्ध माई स्थान (गहवा माई) मंदिर में एक लाख पच्चीस हजार भव्य दीप प्रजवलित किए जायेंगे।भव्य दीप कार्यक्रम के संयोजक संजय शर्राफ ने बीरगंज में बताया कि 22 जनवरी संपूर्ण भारत के साथ नेपाल लिए भी अति उत्साह का अवसर है।