टंडवा: सनातनी नव वर्ष और शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर टंडवा प्रखंड क्षेत्र भक्तिमय माहौल में डूब गया। खधैया स्थित बाबा विश्वकर्मा और बजरंगबली मंदिर से सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भव्य कलशयात्रा निकाली। कलशयात्रा में शामिल श्रद्धालु गगनभेदी जयघोष करते हुए पैदल यात्रा करते हुए खधैया दो मुहाने नदी पहुंचे। वहां विधिवत पूजा-अर्चना के बाद कलश में जल भरकर उसे स्थापित किया गया। इस दौरान पूरा वातावरण जय श्री राम और हर हर महादेव के नारों से गूंज उठा। जानकारी देते हुए रामदेव राणा ने बताया कि पिछले वर्ष आयोजित यज्ञ का वर्षोत्सव इस बार हरि-कीर्तन, रामचरितमानस पाठ के साथ संपन्न किया जा रहा है। इस आयोजन में रामदेव राणा और देवनाथ महतो के, नेतृत्व में निकाला गया कलश यात्रा बंसी राणा ,हरेंद्र राणा, कृष्णा सिन्हा,सुखदेव राणा,मुकेश राणा,महेंद्र राणा,रामचंद्र राणा,केसर महतो,परमेश्वर महतो ,बोधन राणा, रामकुमार प्रजापति बंसी राणा समस्त ग्रामीण आचार्य बंसीधर पांडेय के नेतृत्व में कार्य सम्पन्न होगा ,251 कलश है। समेत सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल है।
