फिल्म “द केरल स्टोरी” 05 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. रिलीज के साथ ही फिल्म पर विवाद शुरू हो गया और विवाद अभी तक थमने का नाम नहीं ले रही है. एक ओर जहां कई राज्यों ने लॉ एंड ऑर्डर पर खतरा बताते हुए फिल्म को दिखाने से इनकार कर दिया है. तो वहीं, कई भाजपा शाषित राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है.
बता दें कि मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने फिल्म को पहले ही टैक्स फ्री कर दिया है. वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार ने भी राज्य में फिल्म को टैक्स फ्री करने का आदेश जारी कर दिया है. इसके बाद झारखंड भाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री करने की मांग की है.
बाबूलाल का ट्वीट
उन्होंने ट्वीट कर लिखा “झारखंड में ख़ासकर बांग्लादेश से सटे संताल परगना के इलाक़े में आदिवासी-संताल बच्चियां ऐसे ही लव जिहादियों का शिकार बन रहीं हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने आदिवासी-संताल समाज की बच्चियों में जागरूकता लाने और संतालों की ज़मीन छिनने, इनका अस्तित्व समाप्त कराने के लिए काम करने वाले ऐसी शक्तियों से बचाने के लिए जागरूकता फैलाने वाली “द केरल स्टोरी” फ़िल्म को न सिर्फ़ टैक्स फ़्री करें बल्कि सरकारी स्तर पर बंगलादेश से प्रभावित संताल परगना के सुदूर गांवों तक जगह-जगह इस फ़िल्म को दिखलाने का इंतज़ाम करवाए.”