झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर एक बार फिर बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा उठाया है. उन्होंने ट्वीट कर झामुमो और कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि दोनों पार्टियां वोट की वजह से उन पर कोई कार्रवाई नहीं करती है.
बाबूलाल ने किसी का नाम नहीं लेते हुआ लिखा “मैं तो यहां लोगों से मिल रहा हूं, उनकी बातें सुनकर आश्चर्य हो रहा है कि राजनीतिक लोभ के लिए अपने ही लोग देश के साथ गद्दारी कर रहे हैं.”
बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट में क्या लिखा
भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने लिखा “हेमंत सोरेन जी कुम्भकर्णी नींद में हैं और उधर संताल परगना से आदिवासियों का अस्तित्व समाप्त हो रहा है. झामुमो और कांग्रेस की मिलीभगत से यहां बांग्लादेशी घुसपैठियों का आर्थिक – सामाजिक और राजनैतिक वर्चस्व स्थापित हो चुका है. घुसपैठ करने वाले यहां के मूल निवासियों को ही निपटने में लगे हैं. मैं तो यहां लोगों से मिल रहा हूं, उनकी बातें सुनकर आश्चर्य हो रहा है कि राजनीतिक लोभ के लिए अपने ही लोग देश के साथ गद्दारी कर रहे हैं. अगर निष्पक्ष जांच हो तो स्पष्ट हो जाएगा कि घुसपैठियों को हर तरीके से सहयोग करने वाले, उन्हें बसाने वाले, मतदाता बनाने वाले कांग्रेस – झामुमो के लोग हैं. इसलिए एनआरसी लाना है – झारखंड को घुसपैठियों से बचाना है.